2023 में Winzo Par Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye (रोज ₹500 से ₹1000)

दोस्तों अगर आप गेम खेलने के शौकीन हो तो आपके लिए आज के समय में गेम खेल कर पैसा कमाने वाले ऐप्स की लिस्ट में बहुत सारे ऐप मौजूद है और आज हम उन सभी गेम खेल कर पैसा कमाने वाले ऐप्स की लिस्ट में से एक एप्स के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं आज मैं आपको अपने इस लेख में Winzo Par Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी विस्तार पूर्वक से जानकारी देने वाला हूं।

अगर आपको विंजो गेमिंग एप के बारे में जानना है और इसके माध्यम से पैसा कमाना सीखना है तो आपको आज के इस लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़ना होगा और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस नहीं करना है नहीं तो आपको लेख समझ में नहीं आएगा और ना ही आप इसके जरिए पैसा कमाना सीख सकोगे।

Winzo एप क्या है

दोस्तों विंजो एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको 70 से भी अधिक गेम खेल कर पैसे कमाने का मौका मिल जाता है। इसके अलावा विंजो टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो साधारण शब्दों में विंजो एक पैसे कमाने वाला एप्स है। 

अगर आपको इसमें क्रिकेट गेम खेलना है तो आप इसमें फ्री में भी खेल सकते हो और थोड़े पैसे लगा कर के गेम को खेल कर के पैसे भी कमा सकते हो। उदाहरण के तौर पर अगर आपने इसमें ₹2 का गेम लगाया है तो आपको 2.5 रुपए या फिर ₹3 गेम को जीतने के बाद कमाने का मौका मिलता है और यही बड़ा अमाउंट लगा करके भी पैसा कमाया जा सकता है।

Winzo को डाउनलोड कैसे करे

मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि विंजो एप को गूगल पर प्ले स्टोर पर से जाकर के इंस्टॉल नहीं किया जा सकता इसे आपको इसके वेबसाइट पर जाकर के इंस्टॉल करना होगा और इसकी प्रक्रिया हम नीचे पॉइंट में जानेंगे। 

  • सबसे पहले गूगल पर जाएं।
  • अब सर्च बॉक्स में विंजो एपीके लिखे और सर्च पर क्लिक करें।
  • विंजो गेम्स के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब तक अंकों का मोबाइल नंबर इंटर करें।
  • मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद गेट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा।
  • मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
  • आप एक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • यहां से ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Winzo ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं

एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करना है और अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है फिर आपको रेफरल कोड वेरीफाई करने के बाद अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है। चलिए इस प्रोसेस को और भी विस्तार से समझते हैं।

  • विंजो एप को ओपन करें।
  • अब अपना लैंग्वेज सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद 10 अंकों का मोबाइल नंबर इंटर करें
  • सेंड कोड के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब कोड को वेरीफाई कर लीजिए।
  • अप्लाई रेफरल कोड के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना नाम इंटर करें और अपना अवतार सिलेक्ट करें।
  • अब कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें इस प्रकार से आपका अकाउंट बन जाएगा।

Winzo ऐप से पैसा कैसे कमाए – Winzo Par Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye

Winzo ऐप से पैसा कैसे कमाए
Winzo ऐप से पैसा कैसे कमाए

आप विंजो एप में अपनी पहली इनकम साइनअप बोनस के तौर पर प्राप्त कर सकते हो और उसके बाद रेफरल प्रोग्राम के जरिए भी काफी अच्छी इनकम की जा सकती है। रेफरल के अलावा भी इसमें अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

चलिए अब हम आगे विंजो एप से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में और भी विस्तार पूर्वक पर जानते हैं और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

1. पहली कमाई साइनअप बोनस से करे

जब मैंने विंजो एप को इंस्टॉल किया और इसमें सफलतापूर्वक अकाउंट बना लिया तब मुझे ₹50 तक का साइन आफ बोनस प्राप्त हुआ। 

अब आप ₹50 के जरिए 1000 से ₹100000 भी आसानी से कमा सकते हो बस आपको  विंजो में इन पैसों के जरिए गेम खेलना शुरू करना है और गेम वही खेले जिसमें आपको महारत हासिल हो ताकि आप ज्यादा से ज्यादा उसे जीत सके।

2. दूसरी कमाई रेफरल के जरिए करे

जब मैंने देखा कि इसमें साइनअप बोनस काफी अच्छा मिल रहा है तब मैंने पैसे कमाने की इसमें और भी विकल्प ढूंढना शुरू किया तो मुझे देखने को मिला कि इसमें रेफरल के जरिए भी कमाई की जा सकती है। तुरंत मैंने दो-चार दोस्तों को विंजो को रेफर कर दिया। 

और जब उन्होंने इस ऐप को इंस्टॉल किया तब मुझे ₹200 से लेकर के ₹500 तक का रेफरल इनकम प्राप्त हुआ। अगर आप इसमें सिर्फ रेफरल करते हो तो भी काफी अच्छा पैसा यहां से कमा सकते हो। 

बस आपको ऐप को ओपन करके रेफरल वाले लिंक को कॉपी करके इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है और उन्हें इसे इंस्टॉल करके यूज़ करने के लिए कहना है फिर देखिए आपकी इनकम कैसे होती है।

3. तीसरी कमाई स्पिन के जरिए करे 

जैसे-जैसे में इस एप्लीकेशन को एक्सप्लोर करते गया और पैसे कमाने के नए-नए तरीके ढूंढने लगा वैसे वैसे मुझे एक के बाद एक तरीके मिलने लगे। मुझे तीसरा तरीका स्पिन के जरिए पैसे कमाने का मिला। हालांकि आपको तीन स्पिन करने तक का फ्री में मौका मिलता है और अगर आप आगे करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा अमाउंट रिन्यू करने के लिए देना हो सकता है। 

पर मैंने जो मुझे तीन बार स्पिन करने का मौका मिला था उसमें ही ₹200 से लेकर के ₹300 आसानी से कमा लिए थे। रोजाना आपको तीन स्पिन  फ्री में दिया जाएगा और आगे करने के लिए आपको कुछ अमाउंट शुल्क के रूप में देना पड़ेगा।

4. चौथी कमाई विंडो कॉन्टेस्ट के जरिए करे

दोस्तों अपने टीवी पर कॉन्टेस्ट गेम तो देखा ही होगा जहां पर लोग पार्टिसिपेट करते हैं और उसे जीतने के बाद काफी अच्छा खासा अमाउंट एवं अन्य गिफ्ट हैंपर प्राप्त करते हैं। 

ठीक उसी प्रकार से आपको विंजो में भी कॉन्टेस्ट खेलने को मिल जाएगा। मैंने अपने स्किल के अनुसार विंजो के कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया और जब कॉन्टेस्ट शुरू हुआ तब मैं इसमें अमाउंट जीता ही चला गया आप यकीन नहीं मानेंगे 1 दिन में मैंने ₹1000 तक विंजो कॉन्टेस्ट में कमाए थे।

5. पांचवी कमाई अलग-अलग टूर्नामेंट से करे

विंजो एप में अलग-अलग गेम से संबंधित टूर्नामेंट होते रहते हैं और अगर आप चाहो तो टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट भी कर सकते हो। मैंने विंजो में टूर्नामेंट वाले सेक्शन में जाकर के देखा तो मुझे मेरा फेवरेट गेम का टूर्नामेंट दिखाई दिया फिर मैंने उस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट भी किया। 

हालांकि थोड़े अमाउंट मुझे फीस के तौर पर चुकाने पड़े पर मैंने पार्टिसिपेट कर दिया। एक वक्त ऐसा था जब हारते हारते मैंने अपना टूर्नामेंट जीता तो मुझे ₹1500 तक का मुनाफा प्राप्त हुआ और इस प्रकार से आप विंजो में अलग-अलग गेम के टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर के भी पैसे कमा सकते हो। 

6. छठी कमाई क्रिकेट खेल कर करे

अगर आप क्रिकेट के शौकीन हो तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसमें क्रिकेट खेल कर भी कमाई की जा सकती है। इसमें आपको गेम वाले सेक्शन में क्रिकेट का एक गेम मिलेगा और आपको इसे खेलना है आप इसे शुरुआती समय में फ्री में खेल कर एक बार प्रैक्टिस कर ले। 

इसके बाद इसमें आप ₹2 से पैसे लगाना शुरु कर सकते हो और आप छोटा अमाउंट लगाकर ही पहले गेम खेलें। जब आपको लगे कि आप को गेम को जीतने का एक्सपीरियंस हो चुका है तब आप थोड़ा बड़ा अमाउंट लगा कर के क्रिकेट गेम खेलें फिर आप गेम को जीत करके एक अच्छी खासी कमाई करना शुरु कर दोगे 1 मिनट के अंदर ही गेम खत्म भी हो जाता है और कमाई तुरंत क्रेडिट हो जाती है।

7. सातवीं कमाई फ्रूट समुराई खेलकर करे

दोस्तों मैंने विंजो एप में सबसे आसानी से पैसे कमाने के तरीके ढूंढना चाहा और फिर मुझे एक से बढ़कर एक ऐसे गेम नजर आए जिसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करना है और आसानी से उसे जीत भी सकते हैं। फिर मुझे फ्रूट सामुराई का एक गेम नजर आया इसको मैंने फ्री में सबसे पहले खेल का प्रेक्टिस किया।

आपको इसमें नीचे से बम और फ्रूट दोनों ही मिलेगा आपको फ्रूट को काटना है और बम को फोड़ने से बचना है यदि आप ज्यादा से ज्यादा फ्रूट दिए गए टाइम पीरियड में काट लोगे तो आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा और आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हो। 

8. आठवीं कमाई डेली पजल से करे

अगर आपको पजल गेम खेलना अच्छा लगता है तो आपको विंजो एप के अंदर डेली पजल भी मिलेगा जहां पर आप पजल को सॉल्व करके पैसे कमा सकते हो। 

मैंने यहां पर करीब 2-3 पजल सॉल्व किए तो मुझे ₹50 तक की कमाई आसानी से हो गई। अब आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हो कि थोड़ा समय दे कर के हम विंजो एप में केवल डेली पजल खेल करके कितना पैसा कमा सकते हैं।

9. नववी कमाई फेंटेसी लीग से करे

क्या आपको पता है कि आप इसमें फेंटेसी लीग dream11 और एमपीएल एप की तरह खेल सकते हो। शायद आपको पता ना हो पर मैंने जब एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया और इसे यूज किया तो मुझे इसमें फेंटेसी लीग का भी विकल्प नजर आया। 

और फिर मैंने अपने एक्सपीरियंस के आधार पर टीम भी बनाई और मेरी टीम अच्छा परफॉर्म कर रही थी। पर मैंने फेंटेसी लीग में तीसरा रैंक प्राप्त किया फिर भी मुझे एक अच्छा अमाउंट जीतने का मौका मिला अर्थात आप इसमें फेंटेसी लीग के जरिए भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हो।

10. दसवीं कमाई विंजो टीवी से करे

विंजो एप को अच्छे से एक्सप्लेन करने के बाद मुझे इसमें विंजो टीवी नजर आया। फिर मैंने सोचा कि क्या इसके जरिए भी पैसा कमाया जा सकता है और कुछ समय के लिए मैंने इसमें वीडियो देखना शुरु किया। 

आप यकीन नहीं मानेंगे मैंने जब तक इसमें वीडियो देखा तब तक के कुल समय को मिला करके मुझे ₹50 तक का पैसा कमाने का मौका मिला और तब से मैं खाली समय में विंजो टीवी में ही अपना टाइम पास करता हूं और पैसे भी कमाता हूं।

 Winzo ऐप से पैसा कैसे निकालें

अगर आपने विंजो एप में कमाई कर ली है और आप अपने पैसे को निकालना चाहते हो तो वहां पर दिए गए विड्रोल वाले ऑप्शन पर जाएं और उसके बाद अपने पेमेंट ऑप्शन को वहां पर इंटर करें और फिर विड्रोल पर क्लिक कर दीजिए। आपका पैसा निकल जाएगा।

चलिए सबसे पहले इस प्रोसेस को और भी विस्तार से समझते हैं और इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ना है एवं उन्हें फॉलो करना है।

  • आपको विंजो एप को ओपन करना है।
  • अब मेनू वाले आइकन पर क्लिक करना है।
  • यहां पर विड्रोल ऑप्शन पर जाना है।
  • अब आपको विड्रोल अमाउंट लिखना है।
  • पैसे को विड्रोल करने का ऑप्शन चुनना है जैसे पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या फिर बैंक ट्रांसफर।
  • इनमें से किसी एक पेमेंट ऑप्शन का चुनाव करें और उस पर क्लिक कर दें।
  • अब पेमेंट को कन्फर्म कर दें और इस प्रकार से आपका विंडो से पैसा निकल जाएगा।

विंजो एप पर खेले जाने वाले गेम (Winzo App Games list 2023)

अब मैं आप सभी लोगों को आगे विंजो एप में खेले जाने वाले कुछ पॉपुलर गेम के नाम बताता हूं और इसके लिए आप नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें।

  • लूडो गेम (LUDO GAME)
  • बबल शूटर 2 (BUBBLE SHOOTER 2)
  • फ्रूट समुराई (FRUIT SAMURAI)
  • मेट्रो सर्फर (METRO SURFER)
  • कैरम (CARROM)
  • काल्पनिक क्रिकेट (FANTASY CRICKET)
  • अर्चेरी गेम (ARCHERY GAME)
  • बास्केटबॉल (Basketball)
  • पूल (POOL)

Winzo से पैसा कमाने का बोनस टिप्स

चलिए अब मैं आप सभी लोगों को आगे विंजो एप से पैसा कमाने का कुछ बोनस टिप्स अभी बताता हूं और आप इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट को ध्यान से पढ़ें एवं समझे भी।

  • केवल वही गेम खेलना है जिसमें आप एक्सपर्ट हो।
  • छोटे अमाउंट के साथ ही शुरुआती समय में पैसा लगाएं।
  • किसी भी गेम में अपनी खूब प्रेक्टिस कर ले।
  • टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट केवल उन्हीं टीम के साथ करें जिसका अच्छा परफॉर्मेंस रहा हो।
  • कम रिस्क और ज्यादा मुनाफा के लिए एक विनिंग अमाउंट फिक्स करें और उसके बाद गेम को क्विट कर दें।
  • कभी भी जल्दबाजी में गेम ना खेले पेशंस के साथ गेम खेले और पूरा फोकस बनाए रखें।

Winzo एप फेक है या फिर रियल

हमें और आप दोनों को ही पता है कि जब कोई चीज सबसे ज्यादा पॉपुलर होती है तो उसके ऊपर काफी सवाल भी उठाए जाते हैं और विंजो एप को लेकर भी काफी ज्यादा सवाल उठाया जा रहा है कई सारे लोगों को लगता है कि यह फेक ऐप है और कई सारे लोगों को यह रियल ऐप लगता है। मैंने खुद जब इसे इस्तेमाल किया तब मुझे पता चला कि इसमें वास्तव में पैसे मिलते हैं पर पेशेंस के साथ चलोगे तभी आपके साथ ऐसा होगा और अगर आप जल्दी बाजी करोगे तो आप पैसा जीतने की वजह हारने लगोगे।  

Winzo से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर

Q. क्या विंजो एप में गेम खेलने के पैसे मिलते हैं?

जी हां बिल्कुल इसमें गेम खेलने के पैसे मिलते हैं।

Q. क्या विंजो में बिना पैसा लगाए गेम खेल सकते हैं?

अगर आप टाइम पास के लिए इसमें गेम खेलना चाहते हो तो बिना पैसे लगाए भी इसमें गेम को खेल सकते हो या फिर पैसे लगाने से पहले गेम को खेल कर अपनी प्रैक्टिस भी इंप्रूव कर सकते हो।

Q. 1 घंटे में विंजो से कितना पैसे कमा सकते हैं?

1 घंटे में विंडो से आप ₹100 से लेकर के ₹200 या फिर ₹150 तक भी कमा सकते हो।

Q. विंजो में गेम खेलने के लिए कितना पैसा लगाया जाता है?

विंजो में गेम खेलने के लिए आप न्यूनतम ₹2 से लेकर के ₹100 भी लगा सकते हो।

Q. क्या विंजो एप सेफ है?

वैसे तो अभी तक इसमें किसी भी प्रकार का फ्रॉड नहीं हुआ है और यह पूरी तरीके से सुरक्षित ऐप है।

निष्कर्ष

मैंने अपने आज के इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Winzo Par Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी है। यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और किसी भी प्रकार के सवाल के जवाब के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल जरूर करें।

संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jo WhatsApp