अगर आप आज के समय में घर बैठे अपनी पॉकेट मनी निकालना चाहते हो और आपको कोई रास्ता समझ में नहीं आ रहा है तो आज आप इस लेख को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें क्योंकि मैं आपको अपने इस लेख के माध्यम से Paytm Cash Kamane Wala Apps Download के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि आज के समय में अनेकों प्रकार के पेटीएम कैश कमाने वाले ऐप मौजूद है परंतु उनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है और इसीलिए वह इन तरीके का इस्तेमाल करके पैसे नहीं कमा रहे हैं। मैंने खुद पेटीएम कैश कमाने वाले कई सारे ऐप पर रिसर्च किया फिर मुझे कई सारा रियल ऐप मिला जिसके बारे में आप इस लेख में जानेंगे और आप कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें सभी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है।

पेटीएम कैश कमाने वाला एप क्या है
ऐसे ऐप जिसके माध्यम से आप घर बैठे रियल पेटीएम कैश कमाते हो उसी को पेटीएम कैश ऐप बोलते हैं। उदाहरण के तौर पर विंजो ऐप एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए पेटीएम कैश कमाया जा सकता है और इसी प्रकार से अन्य ऐप भी मौजूद हैं।
पेटीएम कैश कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए
पेटीएम कैश कमाने के लिए आपको कई चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है जिसके बारे में हम आपको नीचे पॉइंट के माध्यम से जानकारी को समझाएंगे और आप नीचे दी गई जानकारी को इग्नोर ना करें एवं उन्हें ध्यान से जरूर पढ़ें।
- सबसे पहले आपके पास मोबाइल फोन होना चाहिए।
- आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आपके पास पेटीएम में अकाउंट होना चाहिए।
- इसके अलावा पेटीएम कैश ऐप के बारे में पता होना चाहिए।
- पेटीएम कैश ऐप में पैसे कमाने के तरीके के बारे में मालूम होना चाहिए।
Paytm Cash Kamane Wala Apps Download
आपको पेटीएम कैश कमाने वाला एप्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर या फिर सीधे गूगल की वेबसाइट पर जाकर इंस्टॉल करना होगा और उसमें बताए गए तरीके को कॉल करके आपको पेटीएम कैश कमाना होगा।
आप अनेकों प्रकार के ऐसे ऐप का इस्तेमाल करके पेटीएम कैश कमा सकते हैं जिनमें ना के बराबर काम करना पड़ता है और आप रोजाना 500 से 1000 रुपए तक भी आसानी से कमा सकते हैं और इसके बारे में और विस्तार से जानने हेतु नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें एवं जरूरी स्टेप्स को फॉलो भी करें।
1. Rozdhan App से पेटीएम कैश कमाए
आप में से जितने लोग ऑनलाइन पैसा कमाते हैं उन्हें रोजधन एप के बारे में जरूर पता होगा और जो नहीं कमाते उन्हें मैं बताना चाहूंगा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको वीडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं। जब मैंने पहली बार रोजाना ऐप को इस्तेमाल किया था मुझे पता चला कि इसमें रियल में पेटीएम कैसे कमाया जा सकता है और एक से ज्यादा तरीके से इसमें पेटीएम कैसे कमाया जा सकता है मुझे तो यह एक काफी ज्यादा अच्छा लगा।
Rozdhan App से पैसा कैसे कमाए
- ₹50 का साइनअप बोनस प्राप्त होता है।
- रोजाना ऐप को ओपन करके पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
- इसमें न्यूज़पेपर को पढ़कर पैसे कमा सकते हैं।
- आप इसमें वीडियोस को देख करके पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
- इतना ही नहीं इसमें आप रेफरल के जरिए पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
Rozdhan App से कितना पेटीएम कैश कमा सकते हैं
अगर आप इसमें सही से काम करोगे तो रोजाना ₹200 से ₹500 तक आसानी से कमा लोगे और अगर आप इसमें और अच्छे से काम करोगे तो हजार रुपए तक भी पेटीएम कैश को कमा सकते हो। बेसिक ले जितना आप काम करेंगे आपको उतना ही अच्छा इसमें पेटीएम कैश कमाने का मौका मिलता रहता है।
2. Frizza App से पेटीएम कैश कमाए
जब मैं रोजधन एप के बारे में रिसर्च कर रहा था और प्ले स्टोर पर जाकर जब इसे इंस्टॉल किया तो मुझे यह एप्लीकेशन भी दिखाई दिया फिर मैंने सोचा कि क्यों ना इसे भी ट्राई करके देखते हैं क्योंकि इसमें भी पेटीएम कैश कमाने का फीचर्स दिया गया है।
मैंने इसे इस्तेमाल किया तो मुझे पता चला कि रोजधन एप में जिन तरीकों के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं सेम टू सेम उसी तरीके के जरिए आपको इसमें भी पैसे कमाने के विकल्प मिल जाते हैं परंतु इसमें एक डिफरेंट है और वह आपको आगे पता चलेगी।
Frizza App से पैसे कैसे कमाए
- पहली बार साइन अप करने पर साइनअप बोनस प्राप्त होता है।
- इसमें भी गेम खेलकर पेटीएम कैश कमाया जा सकता है।
- ऐप को रोजाना ज्यादा से ज्यादा ओपन करके पेटीएम कैश कमाया जा सकता है।
- इसमें भी वीडियो देखकर पैसा कमाया जा सकता है।
- न्यूज़पेपर आदि को पढ़कर भी पेटीएम कैश कमाया जा सकता है।
- आपको इसमें मनी ट्रांसफर करने पर भी पेटीएम कैश प्राप्त होता है।
Frizza App से कितना पैसा कमाया जा सकता है
इसमें दिए के सभी टास्क को अगर आप रोजाना पूरा करोगे तो आराम से ₹200 से लेकर के ₹500 के ऊपर के इनकम कर सकते हो। यदि आप इसमें एक्स्ट्रा एक्टिविटी के रूप में मनी ट्रांसफर करते हो तो आपको और भी पैसे कमाने का मौका मिल सकता है और वह भी पेटीएम कैश।
3. WinZo App से पेटीएम कैश कमाए
मुझे पेटीएम कैश कमाने के लिए विंजो एप के बारे में पहले से पता था परंतु कभी मैंने इसे ट्राई नहीं किया था और जब मैंने इसे ट्राई किया तो मुझे पता चला कि इसमें तो पेटीएम कैश कमाने जाने दो ऑप्शन उपलब्ध है। इसमें मैंने देखा कि फेंटेसी लीग से लेकर के आप अपने फेवरेट गेम को खेल करके पेटीएम कैश कमा सकते हो। जितने भी टेस्ट मैंने इसमें कंप्लीट किए उसमें मुझे लगभग लगभग अच्छा अमाउंट कमाने का मौका मिला और आप एक बार इसे भी जरूर पेटीएम कैश कमाने के लिए ट्राई करें।
WinZo App से पैसे कैसे कमाए
- पहले इनकम साइन अप बोनस के तौर पर प्राप्त होती है।
- फेंटेसी लीग में पार्टिसिपेट करके पेटीएम कैश कमाने का मौका मिलता है।
- आप इसमें रेफरल के जरिए भी पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
- अपने फेवरेट गेम को खेल करके पेटीएम कैश कमाया जा सकता है।
WinZo App से कितना पैसा कमाया जा सकता है
अगर आप विंजो एप में फेंटेसी लीग खेलते हो, गेम खेलते हो और रेफरल इनकम करते हो तो आपको रोजाना के 500 से 1000 रुपए तक कमाई करने का ऑप्शन मिलता है। हालांकि आपको इसमें थोड़ा टाइम देना होगा पर आप इसमें रियल पेटीएम कैश भी कमा सकेंगे।
4. Ludo Ninja Game – पेटीएम कैश कमाने वाला एप 2023
दोस्तों अगर आपको लीडो खेलना अच्छा लगता है और आपका यह फेवरेट गेम है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप लूडो निंजा गेम ऐप को डाउनलोड करके पेटीएम कैश भी कमा सकते हो। जब मैंने लूडो निंजा ऐप को अपने फोन में डाउनलोड किया और इसमें लूडो खेला तो जितने भी पैसे मैंने इसमें कमाए उसे इंस्टेंट पेटीएम में ट्रांसफर करके विड्रोल कर लिया और इस प्रकार से मैंने कुछ कमाई लूडो निंजा ऐप से भी की।
Ludo Ninja Game से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको इसमें साइन अप बोनस प्राप्त होगा।
- रेफरल इनकम से पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
- इसमें लूडो खेल कर पेटीएम कैश कमाया जा सकता है।
- इसमें कई अन्य गेम खेलकर भी पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
Ludo Ninja Game से कितना पैसा कमा सकते हैं
अगर आप लूडो निंजा का इस्तेमाल 2 घंटे भी करते हो तो आप यहां से आराम से 100 से ₹200 निकाल लोगे और इसी पर थोड़ा टाइम और दोगे तो आपको ₹500 से भी ऊपर की इनकम आसानी से हो सकती है। आप इसमें कमाए हुए पैसे को पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं और विड्रोल कर सकते हैं।
5. Sikka App से पेटीएम कैश कमाए
दोस्तों मुझे पेटीएम कैश कमाने वाले एप्स के रिसर्च के दौरान सीखा ऐप के बारे में पता चला फिर मैंने इस एप्लीकेशन को भी अपने फोन में इंस्टॉल किया और यूज करने लगा। एप्लीकेशन की सबसे खास बात है कि इसमें आपको रोजधन एप के जरिए जो भी पैसे कमाने के ऑप्शन मिलते हैं सेम वही ऑप्शन इसमें भी देखने को मिल जाता है। इसमें भी मैंने 1 दिन इस्तेमाल करके ₹500 कमाए थे।
Sikka App से पैसे कैसे कमाए
- रोजाना ऐप को ओपन करके पैसे कमा सकते हैं।
- सीखा एप में वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं।
- रेफरल इनकम का भी मौका मिलता है।
- ₹50 साइनअप बोनस मिल जाता है।
- गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।
Sikka App से कितना पैसा कमा सकते हैं
आप इस प्रकार का इस्तेमाल करके आधे घंटे में करीब 50 से ₹100 कमा सकते हो और अगर आप इसमें अच्छे से काम करोगे तो तो 1 दिन में आप ₹500 से लेकर के हजार रुपए भी कमा सकते हो और अपने पैसे को पेटीएम कैश में परिवर्तित करके प्राप्त कर सकते हो।
6. Gamethop – Paytm Paisa Kamane Wala Game Download
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको अनेकों प्रकार के लांच होने वाले नए नए गेम का रिव्यू करना होता है। पेटीएम कैश कमाने वाले ऐप के रिसर्च में मुझे इस वेबसाइट के बारे में पता चला और मैंने जब यहां पर अपना अकाउंट बनाया और इसे अच्छे से इस्तेमाल किया तब मुझे वाक्य में यहां पर कुछ गेम का रिव्यू करने पर 4 से $5 प्राप्त हुए और फिर मैंने उस पैसे को अपने पेटीएम में भी ट्रांसफर किया।
Gamethop से पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना ले।
- जिस गेम का रिव्यु करना है आपको उसे सेलेक्ट करना है।
- अब आपको गेम का रिव्यु करना है।
- अब रिव्यू को अपलोड कर देना है।
- अगर आपका रिव्यु अच्छा होगा तो आपको अच्छा अमाउंट मिलेगा।
- अब आप पेटीएम कैश प्राप्त कर पाएंगे।
Gamethop से कितना पैसा कमा सकते हैं
अगर आप रोजाना यहां पर 4 से 5 गेम कर्म करोगे तो आप 1 दिन में 15 से $20 से भी ऊपर की इनकम आसानी से कर पाओगे और अपने इसी कमाए हुए पैसे को पेटीएम कैश के रूप में प्राप्त कर पाएंगे। अगर आप 1 दिन में सिर्फ एक या दो गेम रिव्यू करोगे तो भी आपको पांच से $7 कमाने का मौका मिल जाएगा।
7. Mx Players Games से पेटीएम कैसे पैसा कैसे कमाए
दोस्तों एम एक्स प्लेयर के बारे में तो आप जानते ही होंगे यहां पर आपको गेम खेलने से लेकर वीडियो देखने तक का भी पैसे कमाने का मौका मिल जाता है। अगर आप पेटीएम कैश कमाना चाहते हो तो आपको एम एक्स प्लेयर में गेम खेलना है और वहां पर जो कॉइन मिलेगा उसे पेटीएम कैश में परिवर्तित करना होगा और उसे इसी चीज को आप एमएक्स प्लेयर में वीडियो देखकर भी कर सकते हो और पेटीएम कैश कमा सकते हो।
Mx Players Games से पैसा कैसे कमाए
- आपको इसमें वीडियो देखने का पैसा मिलता है।
- आप एमएक्स प्लेयर में रेफरल इनकम भी कर सकते हैं।
- आप इसमें गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हो।
Mx Players Games से कितना पैसा कमा सकते हैं
हालांकि जब मैंने इसे इस्तेमाल किया तब मैं इसमें 2 घंटे की मूवी देखा और करीब कुछ घंटों तक गेम भी खेला तब जाकर मुझे ₹100 ही प्राप्त हुए कहने का मतलब यह है कि इसमें काफी टाइम जाया होता है पर पैसे मिलते हैं। अगर आप फ्री रहते हैं तो इसका इस्तेमाल दिन भर कर के रोज के 200 से ₹300 आसानी से कमा सकते हैं।
8. Rush Game से पेटीएम कैश कैसे कमाए
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको अनेकों प्रकार के गेम को खेलने का ऑप्शन तो मिलता ही है साथ में आपको रेफरल एवं साइनअप बोनस के जरिए भी कमाई करने का मौका मिल जाता है। जब मैंने इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इस्तेमाल किया और इसमें गेम खेला तो मुझे एक से बढ़कर एक कप इंटरेस्टिंग गेम इसमें देखने को मिल गए और इसे मैंने काफी समय तक खेला। मैंने 1 दिन में इसमें कम से कम ₹300 की कमाई आराम से कर ली थी और इसे पेटीएम कैश के रूप में प्राप्त भी कर लिया था।
Rush Game से पैसे कैसे कमाए
- पहली कमाई साइनअप बोनस से शुरू कर सकते हैं।
- रेफरल इनकम के जरिए पेटीएम कैश प्राप्त किया जा सकता है।
- अनेकों प्रकार के गेम को खेल के पेटीएम कैश को प्राप्त कर सकते हैं।
- चल रहे टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करके भी पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
Rush Game से कितना पैसा कमा सकते हैं
अगर आप चाहे तो इस बेहतरीन एप्लीकेशन को अपने खाली समय में इस्तेमाल में ले सकते हैं और इसमें अपना मन पसंदीदा गेम खेलकर के कम से कम 2 से ₹300 आराम से कमा सकते हैं और इसी पैसे को आप आगे चलकर पेटीएम कैश में भी प्राप्त कर सकते हैं।
9. Stick Pool Club से पेटीएम कैश कैसे कमाए
वर्तमान समय में इस प्रकार के गेम ऐप बहुत ही कम मौजूद है परंतु जो भी मौजूद है उनमें अगर अपना इंटरेस्ट दिखाया जाए तो अच्छी कमाई आसानी से की जा सकती है इसके पीछे वजह यह है कि अभी इस प्रकार के गेम में ज्यादा कंपटीशन नहीं है अर्थात जीतना आसान है। मैंने इस बेहतरीन एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करके काफी यूज़ किया और खूब गेम खेला फिर मैंने इसमें करीब 1 दिन में ₹500 आसानी से पेटीएम कैश के रूप में कमा भी लिए थे।
Stick Pool Club से पैसे कैसे कमाए
- पहली इनकम साइनअप बोनस के रूप में मिलेगी।
- आप इसमें स्टिक पूल क्लब जैसे गेम को खेल कर पैसा कमा सकेंगे।
- स्टिक पूल गेम के अलावा भी कई अन्य गेम के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
- रेफरल इनकम भी की जा सकती है।
Stick Pool Club से कितना पैसा कमा सकते हैं
जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया मैंने इस एप्लीकेशन को करीब 1 दिन इस्तेमाल किया और जितने भी समय मैंने इसमें गेम खेला कुल मिलाकर के मुझे उस दिन 1 दिन में ₹500 की आसानी से कमाई हो गई थी और आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप इसमें थोड़ा ज्यादा समय दोगे तो कितनी कमाई इसके माध्यम से की जा सकती है और कमाए हुए पैसे को आप पेटीएम कैश में प्राप्त कर सकते हैं।
10. CashBird से पेटीएम कैश कैसे कमाए
आखिरकार मेरी रिसर्च कैश बर्ड पर जाकर थम गई क्योंकि मुझे यह एप्लीकेशन भी काफी ज्यादा बेहतरीन लगा इसमें मुझे वीडियो देखने एवं गेम खेलने के जरिए भी पैसे कमाने का बेहतरीन ऑप्शन देखने को मिला। अगर साधारण शब्दों में कहें तो जिस प्रकार से रोजधन एप और शिखा ऐप के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हो ठीक उसी प्रकार से इसके जरिए भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हो।
CashBird से पैसे कैसे कमाए
- CashBird ऐप में मुझे साइनअप बोनस भी मिला।
- रेफरल इनकम से पेटीएम कैश प्राप्त हुआ।
- आप इसमें वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हो।
- इसमें गेम को खेल कर भी पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
CashBird से कितना पैसा कमा सकते हैं
हालांकि मैंने इस एप्लीकेशन को ज्यादा समय तक इस्तेमाल नहीं किया पर मैंने जितना भी समय तक इसे इस्तेमाल किया खूब इंजॉय किया। मैंने 1 दिन में जितना भी समय से इस्तेमाल किया उस दिन मुझे करीब इसमें ₹200 की इनकम आसानी से हो चुकी थी और अगर मैं रिप्लाई करता तो यही इनकम कई गुना ज्यादा भी हो सकती थी। साधारण शब्दों में आप ही एप्लीकेशन से ₹200 से लेकर ₹500 के ऊपर की आसानी से इनकम रोजाना पेटीएम कैश के रूप में कर सकते हैं।
पेटीएम कैश कमाने वाले एप से पैसे कैसे ट्रांसफर करे
अगर आपको पेटीएम कैश वाले एप से पैसे को ट्रांसफर करना है और आपको इसका प्रोसेस समझ में नहीं आ रहा तो ऐसे में आपको नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना होगा और जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले पेटीएम कैश कमाने वाले एप्स को ओपन करें।
- अब आप इसे ओपन करें और विड्रोल वाले ऑप्शन पर जाएं।
- अब यहां पर आप पेटीएम कैश विड्रोल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको अमाउंट लिखना है।
- अमाउंट लिखने के बाद आपको अपना पेटीएम नंबर या फिर पेटीएम यूपीआई इंटर करना है।
- अब आगे आपको विड्रॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार से पेटीएम कैश कमाने वाले ऐप से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पेटीएम कैश ऐप के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न
Q. पेटीएम कैश कमाने वाला बेस्ट ऐप?
पेटीएम कैश कमाने वाला बेस्ट एप पेटीएम फर्स्ट ऐप है।
Q. रोज ₹1000 पेटीएम कैश कैसे कमाए?
रोज ₹1000 पेटीएम कैश रोजधन एप और सीखा एप से कमा सकते हो।
Q. क्या सच में पेटीएम कैश कमाया जा सकता है?
जी हां बिल्कुल कई सारे रियल ऐप है जिसके जरिए आप पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
Q. मुझे पेटीएम कैश कमाने के लिए क्या करना होगा?
पेटीएम कैश कमाने के लिए आपको गेम खेलना होगा, टास्क कंप्लीट करना होगा, वीडियो देखना होगा और कई अन्य काम करके आप पेटीएम कैश कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
आज मैंने अपने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को Paytm Cash Kamane Wala Apps Download के बारे में विस्तार पूर्वक से यूज़फुल जानकारी प्रदान की है और हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों के लिए काफी ज्यादा उपयोगी।
और सहायक जरूर साबित हुई होगी। अगर जानकारी पसंद आई है तो आप इसे सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें किसी भी प्रकार के सवाल के जवाब के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करना ना भूले।
संबंधित लेख भी जरूर पढ़ें